बारिश के बाद ठंड बढ़ी:जम गए ओले, दिन का पारा 3 डिग्री और गिरा, आज से शीतलहर भी चलेगी

Kailash
0




 पश्चिमी विक्षाेभ के चलते प्रदेश में एकाएक बदले माैसम के मिजाज ने सर्दी बढ़ा दी है। बीती रात राजधानी जयपुर सहित एक दर्जन से अधिक शहराें में जमकर बारिश हुई। बारिश के बाद चली जबरदस्त शीतलहर से एकाएक ठिठुरन बढ़ा गई। कई शहराें में दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री तक लुढ़क गया।

बूंदी, स.माधाेपुर और चित्ताैडगढ़ में 17 मिमी तक बारिश हुई। वहीं जोधपुर में सुबह 11 बजे तक कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने 3-4 दिन शीतलहर की संभावना जताई है। इससे दिन और रात का तापमान 2 से 4 डिग्री गिर सकता है।

""

बूंदी में सबसे ज्यादा 17 मिमी तक बारिश

बूंदी 17.0 चित्ताैड़ 16.0 स.माधाेपुर 11.0 भीलवाड़ा 5.9 अजमेर 5.3 जयपुर 2.2 हनुमानगढ़ 2.0 श्रीगंगानगर 1.2 (वर्षा के आंकड़े मिलीमीटर में)

आगे क्या? कोहरे की चादर ओढ़कर गरमाएगी सर्दी

मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 नवंबर को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। इसके बाद राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीतलहर भी चल सकती है। जोधपुर में भी बादल छाए रहेंगे, यहां भी सुबह के समय धुंध छाने का अनुमान है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)