Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

राजस्थान में चिन्हित कंटेंनमेंट जोन में 31 दिसंबर तक लगेगा लॉकडाउन, पांच जिलों में नाइट कर्फ्यू बढ़ाया

  राजस्थान में बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए गृह विभाग ने रविवार रात को नई गाइड लाइन जारी की। जिसमें सबसे अहम आदेश यह है कि अब 31 दिसंबर तक कंटेनमेंट जोन में दोबारा से सरकार ने लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा पांच और नए जिलों नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। इससे पहले कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा में नाइट कर्फ्यू पहले ही लगा दिया गया था। इन सभी 13 जिलों में जिला मुख्यालय की नगरीय सीमा में रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू रहेगा। जिसमें सभी बाजार, कार्य स्थल एवं व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स रात्रि कालीन कर्फ्यू के दौरान बंद रहेंगे। बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान शाम 7 बजे बंद कर दिये जायें ताकि सम्बन्धित स्टाफ एवं अन्य व्यक्ति रात्रि 8 बजे तक अपने घर पहुंच जाये। इसके अलावा 31 दिसंबर तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। कोरोना केस को देखते हुए जिला कलेक्टर तय करेंगे कंटेंनमेंट जोन गृह विभाग के आदेशाें के अनुसार कंटेनमेंट जोन में 31 दिसंबर तक लॉकडाउन लागू र

राजस्थान की पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन

  कोरोना ने एक और राजनेता की जान ले ली। राजस्थान की पूर्व शिक्षा मंत्री और राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी (59) का रविवार देर रात निधन हो गया। उनका गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। वे 2004 में उदयपुर से लोकसभा सांसद भी चुनी गई थीं। 2009 में उन्होंने उदयपुर से सचिन पायलट के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं। इस महामारी से जान गंवाने वाली वे राज्य की दूसरी नेता हैं। इससे पहले भीलवाड़ा की सहाड़ा सीट से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन हुआ था। देश में कोरोना के एक्टिव मरीज फिर एक बार 4.5 लाख से कम हो गए हैं। रविवार राहत भरा रहा और 6579 एक्टिव केस कम हो गए। यह 17 नवंबर के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। तब 6685 एक्टिव केस कम हुए थे। बीते 24 घंटे में देश में 39 हजार 36 नए मरीज मिले, 45 हजार 152 ठीक हुए, जबकि 444 की मौत हो गई। देश में कोरोना से अब तक 94.32 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, 88.46 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.37 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है।

IND vs AUS मैच के दौरान प्यार का इजहार:भारतीय लड़के ने ऑस्ट्रेलिया की लड़की को प्रपोज किया, लड़की ने गले लगाकर रिंग पहनी

  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे के दौरान एक रोचक घटना कैमरे में कैद हो गई। टारगेट चेज करने उतरी टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। फैंस अपनी टीम से काफी निराश नजर आ रहे थे। लेकिन, मैदान के बाहर एक भारतीय युवा ने सभी का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में भारतीय लड़के ने ऑस्ट्रेलियाई लड़की को प्रपोज किया, जिस पर लड़की ने हां कहा। प्रपोजल स्वीकार कर लड़की ने लड़के को गले लगा लिया। इसके बाद वह रिंग पहनते हुए दिखाई देती है। वहां मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर दोनों को बधाई दी। स्टेडियम में प्रपोजल स्वीकार करने के बाद लड़की ने लड़के को गले लगा लिया। मैक्सवेल ने भी बजाई तालियां मैदान में लगी बड़ी स्क्रीन पर इस अनोखे प्रपोजल को देखकर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ताली बजाकर खुशी जताते नजर आए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि क्या यह आज का सबसे मुश्किल खेल था। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए। एक यूजर ने कहा कि मैच के दौरान एक अच्छा मोमेंट। तो

ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 66 रन से जीता:289 दिन बाद मैच खेलने उतरी टीम इंडिया, कोहली का सिडनी में खराब प्रदर्शन

  ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 66 रन से हरा दिया। भारतीय टीम 289 दिन बाद कोरोना के बीच अपना पहला वनडे खेलने उतरी थी। इससे पहले टीम इंडिया ने 11 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउनगुई में वनडे खेला था, जिसमें उसे 5 विकेट से हार मिली थी। भारत की यह लगातार चौथी हार है। इससे पहले टीम इंडिया फरवरी में न्यूजीलैंड में 3 वनडे मैच की सीरीज के सभी मैच हार गई थी। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खराब फॉर्म जारी है। उन्होंने अब तक इस मैदान पर खेले 6 मैच में 57 रन बनाए हैं। मौजूदा मैच में उन्होंने 21 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने 5 मैच में 21 रन, 3, 1, 8 और 3 रन बनाए थे। धवन-हार्दिक की फिफ्टी ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 375 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट गंवाकर 308 रन ही बना सकी। हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 90 और शिखर धवन ने 74 रन की पारी खेली। यह धवन की वनडे में 30वीं और पंड्या की 5वीं फिफ्टी रही। टीम ने 48 रन बनाने में 4 विकेट गंवाए भारतीय टीम को शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने

फिंच के वनडे में 5 हजार रन पूरे; वॉर्नर के साथ 50+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप

  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच क्रीज पर हैं। टीम ने बिना विकेट गंवाए 14 ओवर में 72 रन बना लिए। दोनों टीमें 21 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच पिछला मुकाबला 15 जनवरी 2019 को खेला गया था। एडिलेड में खेले गए इस वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। फिंच के सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने वनडे करियर में 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 17वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। वे सबसे तेज 126 पारी में यह रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर हैं। टॉप पर वॉर्नर काबिज हैं, जिन्होंने 115 पारी में 5 हजार रन पूरे किए थे। दोनों टीमें काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरीं ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी। दोनों टीम ने यह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर डीन जोन्स और फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि देने क

बारिश के बाद ठंड बढ़ी:जम गए ओले, दिन का पारा 3 डिग्री और गिरा, आज से शीतलहर भी चलेगी

  पश्चिमी विक्षाेभ के चलते प्रदेश में एकाएक बदले माैसम के मिजाज ने सर्दी बढ़ा दी है। बीती रात राजधानी जयपुर सहित एक दर्जन से अधिक शहराें में जमकर बारिश हुई। बारिश के बाद चली जबरदस्त शीतलहर से एकाएक ठिठुरन बढ़ा गई। कई शहराें में दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री तक लुढ़क गया। बूंदी, स.माधाेपुर और चित्ताैडगढ़ में 17 मिमी तक बारिश हुई। वहीं जोधपुर में सुबह 11 बजे तक कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने 3-4 दिन शीतलहर की संभावना जताई है। इससे दिन और रात का तापमान 2 से 4 डिग्री गिर सकता है। "" बूंदी में सबसे ज्यादा 17 मिमी तक बारिश बूंदी 17.0 चित्ताैड़ 16.0 स.माधाेपुर 11.0 भीलवाड़ा 5.9 अजमेर 5.3 जयपुर 2.2 हनुमानगढ़ 2.0 श्रीगंगानगर 1.2 (वर्षा के आंकड़े मिलीमीटर में) आगे क्या? कोहरे की चादर ओढ़कर गरमाएगी सर्दी मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 नवंबर को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। इसके बाद राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीतलहर भी चल सकती है। जोधपुर में भी बादल छाए रहेंगे, यहां भी सुबह के समय धुंध छाने का अनुमान है।

कोरोना की दूसरी लहर:राजस्थान में 7 दिनों में 22 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, अब तक 2.56 लाख लोग संक्रमित

  प्रदेश में कोरोना का कहर कायम है, बुधवार काे भी प्रदेश में 3285 नए रोगी मिले और 18 ने दम तोड़ा। कुल संक्रमित अब 2,53,767 हो गए हैं और मौतों का आंकड़ा 2218 तक पहुंच गया है। हालांकि, थोड़ी राहत की बात ये है कि मंगलवार के मुकाबले नए मरीजों की संख्या 29 घट गई। पिछले चार दिन में दूसरी बार नए संक्रमितों की संख्या घटी है। इससे पहले 22 नवंबर को 3260 नए रोगी और 23 को 3232 नए मरीज मिले थे। वहीं, चिंता ये है कि लगातार पांचवें दिन प्रदेश में तीन हजार से ज्यादा नए मरीज मिले। 21 नवंबर को 3007, 22 को 3260, 23 को 3232 और 24 को सर्वाधिक 3314 नए संक्रमित मिले थे। बुधवार को सभी 33 जिलों में रोगी मिले, 9 जिलों में 100 से ज्यादा मरीज सामने आए। जयपुर में और 615 रोगी मिले। भर्ती रोगी पहली बार बढ़कर 26,320 हो गए। इधर, दिसंबर में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी जयपुर . केंद्र सरकार मेडिकल कॉलेजों को फिर खोलने जा रही है। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर बताया है कि एमबीबीएस छात्रों के लिए मेडिकल कॉलेजों में नॉन कोविड बैड्स की व्यवस्था की जा

राजस्थान के 5 जिलों में कल से शीतलहर का अलर्ट, हिमाचल प्रदेश में लगातार चौथे दिन बर्फबारी

  राजस्थान के कई इलाकों में आज हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 5 जिलों में 27 नवंबर से 3 दिन तक के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। 27, 28 और 29 नवंबर को झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में शीतलहर चलेगी। प्रदेश में बुधवार रात माउंट आबू में सबसे ज्यादा ठंडी ही। यहां रात का तापमान 3 डिग्री रहा। < p class="" style="box-sizing: border-box; color: #24232f; font-family: LocalFont, sans-serif; font-size: 18px; line-height: 30px; margin: 10px 0px; padding: 0px; word-break: break-word;"> देश के प्रमुख शहरों में आज का तापमान शहर तापमान (डिग्री) गुलमर्ग -3.5 श्रीनगर 2 मनाली 3.8 दिल्ली 11.4 भोपाल 15.6 इंदौर 14.9 जयपुर 15.5 (बीती रात) माउंट आबू 3 (बीती रात) अहमदाबाद 18 (जयपुर और माउंट आबू का टेंपरेचर बीती रात का है, मौसम विभाग की वेबसाइट पर आज का तापमान अपडेट नहीं हुआ है।) लाहौल वैली में बर्फबारी जारी हिमाचल प्रदेश में लगातार चौथे दिन बर्फबारी हो रही है। लाहौल-स्पीति जिले में गुरुवार को भी बर्फ गिरी। ऐसे में अटल टनल बंद होन

पंजाब में एक दिसंबर से नाइट कर्फ्यू; देश में मरीजों के ठीक होने की रफ्तार धीमी हुई

   राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़ने और ठीक होने वालों की रफ्तार कम होने से चिंता बढ़ने लगी है। मंगलवार को देश में 37 हजार 765 मरीज ठीक हुए। यह आंकड़ा 31 जुलाई के बाद सबसे कम है। तब 36 हजार 554 मरीज ठीक हुए थे। उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने प्रदेश के सभी शहरों में 1 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया। यह कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इसके अलावा कोरोना से जुड़े नियम तोड़ने पर लगने वाला फाइन भी डबल कर दिया गया है। अब नियम तोड़ने पर 1000 रुपये फाइन लगाया जाएगा। सभी होटल, रेस्टोरेंट और वेडिंग वेन्यू रात साढ़े 9 बजे तक बंद करने होंगे। राज्य सरकार 15 दिसंबर को इन फैसलों की समीक्षा करेगी। पंजाब में अब तक कोरोना के 1,47,665 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 6,834 एक्टिव केस हैं। वायरस से अब तक 4,653 मौतें हुई हैं। लुधियाना में मरीजों की तादाद सबसे ज्यादा है। इससे पहले मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान सरकार ने भी अपने यहां कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था।

केंद्र ने 43 मोबाइल ऐप पर बैन लगाया, इनमें ज्यादातर चाइनीज, सरकार बोली- ये ऐप देश की सुरक्षा-अखंडता के लिए खतरा

  केंद्र सरकार ने मंगलवार को 43 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया। केंद्र ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 69A के तहत ये बैन लगाया है। केंद्र ने बताया कि ये ऐप ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं, जिनसे देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा के लिए खतरा हैं। केंद्र ने 4 बार ऐप्स के खिलाफ एक्शन लिया पहली बार सरकार ने 29 जून को यही कारण बताते हुए 59 चीनी ऐप्स बैन कर दिए थे। फैसला 15 जून को गलवान झड़प के बाद लिया गया था। इसके बाद 27 जुलाई को भी 47 ऐप बैन किए गए थे। सरकार ने यह कदम तब उठाया था, जब लद्दाख में तनाव बढ़ रहा था और चीनी सैनिकों ने दो बार घुसपैठ की कोशिश की थी। 2 सितंबर को सरकार ने पबजी समेत 118 ऐप्स को बैन किया था। पबजी को 17.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। अब फिर सरकार ने 43 मोबाइल ऐप्स बैन की हैं। देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए इन्हें खतरा बताया गया है। इन 43 ऐप्स को किया गया बैन 1. अली सप्लायर्स 2. अली बाबा वर्कबेंच 3. अली एक्सप्रेस- स्मार्टर शॉपिंग, बेटर लिविंग 4. अलीपे कैशियर 5. लालामोव इंडिया- डिलीवरी ऐप 6. ड्राइव विद लालामोव इंडिया 7. स्नैक वीडियो 8. कैमकार्ड

नारकोटिक्स टीम पर हमला:ड्रग्स पैडलर के घर पर छापा मारने गई टीम पर 50-60 लोगों का हमला, 3 अफसर घायल; 4 गिरफ्तार

  मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम पर सोमवार को गोरेगांव इलाके में हमला हो गया। इसमें 3 अधिकारी घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह हमला 50-60 लोगों ने किया। इस हमले में जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम के दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। NCB की टीम ड्रग पैडलर कैरी मैंडिस को पक़ड़ने गई थी। टीम ने जैसे ही छापा मारा, कैरी के साथियों ने उन पर पत्थर और डंडे से हमला कर दिया। हालांकि, NCB टीम ने कैरी और उसके गुर्गे विपुल आगरे, यूसुफ शेख और अमीन अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुई है। हमले के बाद मुंबई पुलिस की कई टीमें इलाके में छापेमारी कर रही हैं। बॉलीवुड का ड्रग सप्लाई करने वाला सबसे एक्टिव मेंबर है कैरी हमला गोरेगांव रेलवे स्टेशन के पास हुआ। समीर वानखेड़े इस ऑपरेशन को लीड कर रहे थे। कैरी मोंडिस के पास से NCB टीम को भारी मात्रा में ड्रग्स LSD मिली। शुक्रवार को पकड़े गए दो ड्रग डीलर्स की निशानदेही पर NCB ने छापा मारा था। सूत्रों के मुताबिक, NCB को कैरी के बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ लिंक होने की जानकारी मिली थी।

SSC Delhi Police Constable Admit Card 2020: दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

  कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आयोग द्वारा सेंट्रल रीजन के उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट, @ ssc-cr.org पर जारी किये गये। जो उम्मीदवार एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली दिल्ली पुलिस लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, वे अपना एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल एडमिट कार्ड 2020 आयोग के पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल (एग्जीक्यूटिव) पेपर 1 परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 के बीच किया जाना है। ऐसे करें दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड एसएससी सेंट्रल रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर कैंडिडेट्स अलर्ट सेक्शन में दिये गये सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर अपने विवरण, जैसे रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्म-तिथि और एग्जाम सिटी भरकर सबमिट करें। इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे। एडमिट कार्ड का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सेव कर लें। दिल्ली पु

G-20 समिट में मोदी:PM बोले- क्लाइमेट चेंज के खिलाफ लड़ाई में हमने टारगेट हासिल किए, ये लड़ाई जान बचाने जितनी ही अहम

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को G-20 समिट में क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इस समय हमारा ध्यान कोरोना से लोगों की जानें और इकॉनॉमी बचाने पर है। हमारी नजर में क्लाइमेट चेंज से लड़ाई भी उतनी ही अहम है। भारत न केवल इस मसले पर किए गए पेरिस समझौते के लक्ष्यों को पूरा कर रहा है, बल्कि उसके भी पार जा रहा है। मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2030 तक 26 लाख हेक्टेयर बंजर भूमि को इस्तेमाल लायक बनाने का है। हमने LED लाइट्स को बड़ी आबादी तक पहुंचाया। इससे कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में हर साल 380 टन की कमी आती है। उज्ज्वला योजना की मदद से हमने 8 करोड़ से ज्यादा घरों में रसोई को धुएं से मुक्त किया है। यह पूरी दुनिया में सबसे बड़ी क्लीन एनर्जी ड्राइव में से एक है। सरकार की कोशिशों के बारे में बताते हुए उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के अभियान की जानकारी दी। कहा कि हमारे वन क्षेत्र बढ़ रहा है। शेर और बाघों की आबादी बढ़ रही है। 175 गीगा वॉट रिन्यूवल एनर्जी का हमारा लक्ष्य तय समय 2022 से पहले हासिल कर लेंगे। अब हम 2030 तक 450 गीगा वॉट का लक्ष्य हासिल क

कांग्रेस vs कांग्रेस:सिब्बल बोले- कांग्रेस ने शायद हार को नियति मान लिया; गहलोत बोले- अंदर का मामला बाहर लाना गलत

  बिहार चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर पार्टी के अंदर ही विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी के टॉप लीडरशिप यानी सोनिया और राहुल गांधी पर निशाना साधा। कहा कि पार्टी ने शायद हर चुनाव में हार को ही नियति मान लिया है। इस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया-राहुल का बचाव करते हुए सिब्बल पर पलटवार किया है। गहलोत ने कहा- पार्टी के अंदर का मामला बाहर लाना गलत है। गहलोत ने ट्वीट किया, ''कपिल सिब्बल को मीडिया के सामने हमारे आंतरिक मुद्दे का जिक्र करने की कोई जरूरत नहीं थी। इससे देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है।'' एक अन्‍य ट्वीट में गहलोत ने लिखा, ''कांग्रेस ने 1969,1977,1989 और बाद में वर्ष 1996 में कई तरह के संकटों का सामना किया। इसके बावजूद हर बार हम अपनी विचारधारा, कार्यक्रम, नीतियों और पार्टी नेतृत्व में विश्वास के चलते मजबूत बनकर उभरे हैं।' सिब्बल ने कहा था- शायद टॉप लीडरशिप को सब ठीक लग रहा सिब्बल ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, "बिहार के चुन

जयपुर समेत 8 जिलों में आज से शाम 7 बजे बाजार बंद, नाइट कर्फ्यू रहेगा; शादी में जाने पर छूट

  जयपुर समेत राजस्थान के कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 8 जिलों में अब शाम 7 बजे बाजार बंद होंगे। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, अलवर और भीलवाड़ा में रात 8 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू भी रहेगा। सरकार ने मास्क न पहनने पर जुर्माना भी 200 से बढ़ाकर 500 कर दिया गया है। खास बात ये है कि शादी में जाने वालों को नाइट कर्फ्यू से छूट रहेगी। सरकार ने शनिवार को आधी रात में नई गाइडलाइन जारी की। इसमें कहा गया कि शाम 7 बजे बाजार और ऑफिस समेत कमर्शियल एक्टिविटीज बंद करने से सभी कर्मचारी नाइट कर्फ्यू शूरू होने से पहले घर पहुंच सकेंगे। दवाइयों की दुकानों, बस, ट्रेन और हवाई जहाज से सफर करने वालों समेत जरूरी सेवाओं को नाइट कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी। परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को इसमें छूट मिलेगी। ऑफिसों में 75% कर्मचारी ही आ सकेंगे नई गाइडलाइन में कोरोना प्रभावित आठ जिलों में 100 से ज्यादा कर्मचारी वाले सरकारी और निजी ऑफिसों में 75% कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया जा सकेगा। रोटेशन के आधार पर 25% घर से काम करेंगे। कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर सर्वे कराएगा। सर्विलांस