हुंडई i20:लॉन्चिंग से पहले ही कार के इंजन की डिटेल लीक हुई, 2 पेट्रोल और 1 डीजल ऑप्शन मिलेगा; 25km तक होगा माइलेज

Kailash
0


 हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपनी नेक्स्ट जनरेशन 2020 हुंडई i20 5 नवंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी इसकी बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। ग्राहक 21000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इस बीच की कार के वैरिएंट, इंजन, गियरबॉक्स और माइलेज से जुड़ी डिटेल लीक हो गई है।सामने आई जानकारी के मुताबिक, 2020 हुंडई i20 के डीजल मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 25km/l होगा। वहीं, इसके पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 21km/l होगा।

इंजनमाइलेज
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल iMT20 km/l
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल DCT20.28 km/l
1.2-लीटर मैनुअल21 km/l
1.2-लीटर CVT19.65 km/l
1.5-लीटर डीजल मैनुअल

25 km/l

2020 हुंडई i20 वैरिएंट की डिटेल

  • न्यू i20 में ग्राहकों को 3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें पहला 1.2-लीटर पेट्रोल, दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है।
  • मैनुअल गियरबॉक्स तीनों इंजन के साथ आएगा, लेकिन 1.0 टर्बो इंजन में इंटेलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) ऑप्शन मिलेगा। दोनों पेट्रोल इंजन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।
  • 1.2-लीटर पेट्रोल में CVT गियरबॉक्स, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल में 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलेगा। हालांकि, डीजल इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

2020 हुंडी i20 वैरिएंट वाइज इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन

इंजन एंड गियरबॉक्समैग्नास्पोर्ट्ज*एस्टाएस्टा(O)*
1.2 NA पेट्रोल MTहांहांहांहां
1.2 NA पेट्रोल CVTनहींहांहांनहीं
1.0 टर्बो-पेट्रोल iMTनहींहांहांनहीं
1.0 टर्बो-पेट्रोल DCTनहींनहींहांहां
1.5 डीजल MTहांहांनहींहां

इंटीरियर में मिलेंगे खास फीचर्स
कार के इंटीरियर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, नया मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एपल-कारप्ले, एंड्रॉयड-ऑटो और ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ फ्री-स्टैंडिंग होरिजोंटल ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, क्रोम एक्सेंट्स, सनरूफ, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)