भारतीय सेना की गुप्त जानकारी पाकिस्तान पहुंचा रहा था आर्मी का ड्राइवर, राजस्थान इंटेलिजेंस ने पकड़ा

Kailash
0

 


शनिवार को जयपुर में भारतीय सेना के कार्यालय में कार्यरत एक वाहन चालक को जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जिसे राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम ने गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ सीआईडी के स्पेशल पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पूछताछ की जा रही है।

राजस्थान पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि रामनिवास गौरा (28) पिछले कई सालों से सेना की गुप्त जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचा रहा है। जिस पर इंटेलिजेंस द्वारा खुफिया तौर पर निगरानी रखनी शुरू की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी नाम से बने एक अकाउंट से संपर्क में था। जिसे आरोपी द्वारा भारतीय सेना की गुप्त सूचना भेजी जा रही थीं। साथ ही पैसों की भी मांग की जा रही थी। इसके लिए उसने अपने बैंक खातों की डिटेल भी पाकिस्तानी अफसर से शेयर की। जिसके बाद शनिवार को आरोपी रामनिवास को बुलाकर पूछताछ की गई। जिसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी दी।

जानकारी अनुसार, रामनिवास नागौर जिले के परबतसर का रहने वाला है। जो जयपुर के निवारू स्थित सेना के कार्यालय में ड्राइवर का काम करता है। जासूसी के दौरान रामनिवास ने अब तक क्या-क्या सूचना भेजी, उनकी एवज में कितनी राशि ली इन सबकी पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)