IPL 2020: चैलेंजर्स की सुपरओवर में रोमांचक जीत, एक रन से शतक से चूके मुंबई के इशान किशन

Kailash
0

 


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हराकर तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली। इससे पहले रोमांच के शिखर पर पहुंचकर मैच टाई हो गया था। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर आरोन फिंच (52) देवदत्त पडिक्कल (54)और एबी डीविलियर्स (55*) की बदौलत  तीन विकेट पर 201 रन बनाए थे।

मुंबई की ओर से इशान किशन (99) और किरोन पोलार्ड (नाबाद 60) की मदद से 5 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। उदाना के अंतिम ओवर में 18 रन और अंतिम गेंद पर पांच रन की जरूरत थी लेकिन पोलार्ड चौका ही लगा सके और मैच टाई हो गया था। 

सुपर ओवर में मुंबई की ओर से हार्दिक और 20 गेंदों पर अर्द्धशतक बनाने वाले पोलार्ड उतरे थे। बेंगलोर की ओर से नवदीप सैनी के हाथ में गेंद थी। मुंबई ने सात रन बनाए। पहली गेंद पर हार्दिक ने एक रन लिया, दूसरी गेंद पर पोलार्ड ने, तीसरी गेंद खाली गई जबकि चौथी गेंद पर पोलार्ड ने चौका जड़ लिया। पांचवीं गेंद पर पोलार्ड आउट हो गए। अंतिम गेंद पर हार्दिक एक रन ही बना पाए। 

आठ रन का लक्ष्य लेकर उतरी बेंगलोर की टीम से कप्तान विराट और एबी डीविलियर्स ने बुमराह की पहली दो गेंदों पर एक-एक रन लिया। तीसरी गेंद पर खाली गई। चौथी गेंद पर एबी ने चौका जड़ा। पांचवीं गेंद पर एक रन आया और अंतिम गेंद पर कोहली ने जीत दिला दी। आईपीएल-13 में यह दस दिन में दूसरा सुपरओवर है। इससे पहले दूसरे ही दिन दिल्ली ने पंजाब पर सुपर जीत हासिल की थी। 

इससे पहले निमंत्रण पाकर बल्लेबाजी पर उतरी मुंबई टीम के ओपनर फिंच और देवदत्त ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़कर आरसीबी को सकारात्मक शुरुआत दी। फिंच ने आईपीएल-13 में पहला और लीग में कुल 14वां अर्द्धशतक लगाया। इसके बाद डीविलियर्स ने 24 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन की लाजवाब पारी खेली।

शिवम दुबे ने भी दस गेंदों पर नाबाद 27 रन का उपयोगी योगदान दिया। अंतिम ओवर में दुबे ने तीन छक्के लगाकर स्कोर 200 के पार पहुंचाया। देवदत्त और डीविलियर्स का यह तीन मैचों में दूसरा अर्द्धशतक है। हैदराबाद के खिलाफ इन्होंने क्रमश: 56 और 51 रन की पारियां खेली थीं। फिंच को रोहित ने जीवनदान दिया था जिसका उन्होंने अच्छा लाभ उठाया। टीम ने पहले छह ओवरों में जो 59 रन बनाए उनमें से 40 रन फिंच के बल्ले से निकले थे। 

कोहली का फिर नहीं चला बल्ला
कप्तान विराट कोहली लगातार तीसरे मैच में नाकाम रहे। उन्होंने 11 गेंदों तक संघर्ष किया और केवल तीन रन बनाकर चाहर की गेंद पर कवर पर खड़े रोहित शर्मा को कैच का अभ्यास कराया। कोहली ने तीन मैचों में केवल 18 रन बनाए हैं। कोहली जब क्रीज पर रहे तो रन गति भी धीमी पड़ी। पडिक्कल ने ऐसे में पैटिनसन पर लगातार दो छक्के लगाए और फिर पोलार्ड पर चौका जड़कर टूर्नामेंट का अपना दूसरा पचासा पूरा किया। 

एबी ने किया छक्के से अर्द्धशतक पूरा
बोल्ट की धीमी गेंद पर पोलार्ड ने सीमा रेखा पर पडिक्कल का शानदार कैच लिया लेकिन इस बीच डीविलियर्स अपने रंग में आ चुके थे। डीविलियर्स ने बुमराह के एक ओवर में दो छक्कों और चौके की मदद से 18 रन बटोरे।

उन्होंने बोल्ट की गेंद भी छक्के के लिए भेजी और फिर बुमराह के अगले ओवर में 90 मीटर दूर गए छक्के से अर्द्धशतक पूरा किया। डीविलियर्स ने पडिक्कल के साथ 62 रन जोड़े और दुबे के साथ 47 रन की अटूट साझेदारी की। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 24 रन देकर दो विकेट लिए लेकिन जेम्स पैटिनसन और जसप्रीत बुमराह अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)