राजस्थान पंचायती चुनाव 947 सरपंच पदों के लिए वोटिंग जारी, 12 बजे तक 35 फीसदी रहा मतदान; 31 लाख से ज्यादा लोग कर रहे अपने मत का इस्तेमाल

Kailash
0

राजस्थान में सरपंच के 947 पदों पर वोटिंग जारी है। पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज कुल 31 लाख से ज्यादा लोग अपने मतदान का इस्तमाल करेंगे। वहीं, पहले चरण के 55 पदों पर रविवार देर रात चुनाव स्थगित कर दिया गया। जिनमें उदयपुर की सराडा, गोगुंदा की पंचायत समितियां शामिल हैं। खेरवाड़ा में बने अराजकता के हालात के कारण यहां चुनाव स्थगित कर दिए गए। गौरतलब है कि पहले 1003 सरपंच पद के लिए चुनाव होने थे।

जानकारी अनुसार, 12 बजे तक वोटिंग पर्सेंटेज कुल 35 प्रतिशत रहा। वहीं, कुछ सेंटर्स पर ईवीएम खराब होने की समस्या भी सामने आई। जिसे समय रहते ठीक कर दिया गया। साथ ही शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। मतदान केंद्रों पर भी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।

ईवीएम खराब होने की समस्या सामने आई

अलवर में नीमराणा के माजरी में ईवीएम मशीन खराब हो गई। यहां मशीन बदलने के बाद मतदान शुरू हो पाया। मॉक पोल के दौरान ही मशीन में खराबी आ गई थी। धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र में 5 मतदान केंद्रों में ईवीएम खराब होने की समस्या सामने आई। जिसे प्रशासन द्वारा सही किया गया।

मतदान के दौरान कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग।
मतदान के दौरान कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग।

कोरोना काल को देखते हुए इस बार मतदान की टाइमिंग का समय भी एक घंटा बढ़ा दिया गया है। आज सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग की जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करवाते हुए मतदान करवाया जाएगा। जिससे मतदान प्रक्रिया धीरे रहने की संभावना है। सेंटरों पर सैनेटाइजेशन और मास्की व्यवस्था भी की गई है।

मतदान केंद्रों के बाहर लगी कतारें।
मतदान केंद्रों के बाहर लगी कतारें।

कुल चार चरणों में होंगे चुनाव

इस बार 4 चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 28 सितंबर से शुरू होगा, जबकि दूसरा चरण 4 अक्टूबर, तीसरा चरण 6 अक्टूबर और चौथा चरण 10 अक्टूबर को होगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार सहिंता लागू कर दी गई। बता दें कि पंचायत चुनाव अप्रैल माह में होने थे। हालांकि, कोरोना के कारण टल गए थे। बाद में कोर्ट द्वारा इन चुनाव को 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था।

कोरोना को ध्यान मे रखते हुए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या को 1100 से घटाकर 900 कर दिया गया है। साथ ही, मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। बता दें कि पंचायत चुनाव अप्रैल माह में होने थे। हालांकि, कोरोना के कारण टल गए थे। बाद में कोर्ट द्वारा इन चुनाव को 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था।

कोरोना नियमों की अवहेलना।
कोरोना नियमों की अवहेलना।

7463 ग्राम पंचायतों में पहले हो चुके हैं चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की 7463 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव जनवरी और मार्च माह में संपन्न कराए जा चुके हैं। इसके बाद 3861 ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाने थे। इनमें से 13 ग्राम पंचायतों को पूर्ण और आंशिक पूर से नगर पालिका क्षेत्र में सम्मिलित कर दिया गया। इसके बाद अब 3848 ग्राम पंचायतों पर आम चुनाव होंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)