Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर विदेशी युवतियों से होटलों में करता था दुष्कर्म, मुंबई में पकड़ा गया शातिर बदमाश

  शहर पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को मुंबई से गिरफ्तार किया है, जो कि सोशल मीडिया के जरिए विदेशी युवतियों से मुलाकात कर दोस्ती करता है। इसके बाद किसी शहर में बुलाकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करता है और फिर झांसा देकर फरार हो जाता है। विदेशी युवतियों से दुष्कर्म करने वाले इस बदमाश के खिलाफ दिल्ली व जयपुर में केस दर्ज है। डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रुपक चटर्जी (37) है। वह 24 परगना, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह करीब 12 विदेशी भाषाओं का जानकार है और ई कॉमर्स व्यवसाय करता है। 14 अगस्त को जयपुर बुलाकर किया था दुष्कर्म डीसीपी शर्मा के मुताबिक नई दिल्ली के निजामुद्दीन पुलिस थाने में एक विदेशी युवती ने उसके साथ जयपुर में एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करवाया था। इस संबंध में जीरो नंबरी एफआईआर 17 सितंबर को जयपुर के सदर थाने में दर्ज हुई थी। इस रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि रूपक चटर्जी से उसकी मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। इसके बाद भारत भ्रमण के दौरान विदेशी युवती की मुलाकात आरोपी रूपक से हुई। साथ घूमने फिरने के दौरान उनके बीच दोस्ती हो ग

लेनोवो ने थिंकबुक सीरीज के 5 और थिंकपैड सीरीज के 2 लैपटॉप लॉन्च किए, इनमें 40GB तक रैम और टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा

  कम्प्यूटर मैन्युफैक्चरर कंपनी लेनोवो ने अपनी थिंकबुक सीरीज के कई लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। हालांकि, अभी इन्हें भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द यहां लॉन्च किया जाएगा। इन लैपटॉप में मॉडल थिंकबुक 15 जेन 2, थिंकबुक 14 जेन 2, थिंकबुक 13s जेन 2, थिंकबुक 15p और थिंकबुक 14s योगा है। थिंकबुक 15 जेन 2, थिंकबुक 14 जेन 2 और थिंकबुक 13s जेन 2 में 11th जनरेशन इंटेल कोर और AMD रेजेन 4000 प्रोसेसर ऑप्शन दिए हैं। साथ ही कंपनी ने थिंकपैड E14 जेन 2 और थिंकपैड E15 जेन 2 भी उतारे हैं। लेनोवो थिंकबुक, थिंकपैड की कीमतें मॉडल कीमत थिंकबुक 15 जेन 2 $569 (करीब 42,000 रुपए) थिंकबुक 14 जेन 2 $569 (करीब 42,000 रुपए) थिंकबुक 15 जेन 2 (AMD) $549 (करीब 40,500 रुपए) थिंकबुक 14 जेन 2 (AMD) $549 (करीब 40,500 रुपए) थिंकबुक 13s जेन 2 $829 (करीब 61,200 रुपए) थिंकबुक 13s जेन 2 (AMD) $729 (करीब 54,000 रुपए) थिंकबुक 14s योगा $879 (करीब 65,000 रुपए) थिंकबुक 15p (इंटेल प्रोसेसर) $939 (करीब 69,200 रुपए) थिंकपैड E14 जेन 2 $699 (करीब 51,500 रुपए) थिंकपैड E15 जेन 2 $699 (करीब 51,500 रुपए) लेनो

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के जफरयाब जिलानी ने कहा- हमने उस दिन डीएम से लेकर पीएम तक को फोन लगाया, 6 घंटे में 80 से ज्यादा फोन कॉल किए

  अयोध्या में 6 दिसंबर के दिन क्या हुआ था? इसको लेकर सभी के अलग-अलग बयान हैं। लेकिन उस दिन अयोध्या के बाद सबसे ज्यादा कहीं हलचल मची थी तो वह थी बाबरी एक्शन कमेटी के संयोजक और आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी के घर में। जिलानी बाद में कई दशक तक बाबरी एक्शन कमेटी के संयोजक और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य के तौर पर अयोध्या मामले की कानून लड़ाई में मुस्लिम पक्ष का चेहरा रहे।  6 दिसंबर 1992 को क्या हुआ? पढ़िए उन्हीं की जुबानी... मैं उस वक्त लखनऊ में अपने घर पर था। वह लैंडलाइन फोन का जमाना था। तकरीबन सुबह 11.50 का वक्त था, तभी फोन की घंटी घनघनाई। मैंने फोन उठाया तो दूसरी तरफ अयोध्या से हाजी सैयद इखलाक साहब थे। उनका मकान ठीक बाबरी मस्जिद के पीछे था। जितनी ऊंचाई बाबरी मस्जिद के टीले की थी, उतनी ही ऊंचाई उनके मकान की थी। मस्जिद से करीब एक से डेढ़ फर्लांग की दूरी पर उनका घर था। उन्होंने बताया कि कुछ लोग हमें नजर आ रहे हैं, जोकि बाबरी मस्जिद के गुंबद पर चढ़ गए हैं। उनकी नीयत कुछ ठीक नहीं लगती, लग रहा है कि ऊपर चढ़ कर कुछ तोड़-फोड़ कर रहे हैं। हमने उन्हें भ

कोर्ट से बरी होने पर भाजपा के सारथी ने कहा- जय श्रीराम! इससे मंदिर आंदोलन में मेरा समर्पण सही साबित हुआ

  बाबरी विध्वंस केस में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने बुधवार को लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया। फैसले के बाद लालकृष्ण आडवाणी (92) ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए खुशी का पल है। कोर्ट के निर्णय ने मेरी और पार्टी की रामजन्मभूमि आंदोलन को लेकर प्रतिबद्धता और समर्पण को सही साबित किया है। फैसला आने के बाद आडवाणी ने जय श्रीराम का नारा भी लगाया। इससे पहले, 4 अगस्त को राम मंदिर पर उन्होंने बयान दिया था। आडवाणी ने राम जन्मभूमि पूजन के एक दिन पहले कहा था कि जीवन के कुछ सपने पूरे होने में बहुत समय लेते हैं, लेकिन पूरे होते हैं तो लगता है कि प्रतीक्षा सार्थक हुई।   बेटी प्रतिभा के साथ टीवी पर कोर्ट की कार्रवाई देखते लालकृष्ण आडवाणी। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि आज जो निर्णय आया, वो अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम सबके लिए खुशी का दिन है। समाचार सुना, इसका स्वागत करते हैं। देश के लाखों लोगों तरह मैं भी अयोध्या में सुंदर राम मंदिर देखना चाहता हूं। ‘अयोध्या में कोई साजिश नहीं हुई’ मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुना

सभी कर्मचारियों के लिए सम्पत्ति की घोषणा अनिवार्य होगी, एसीबी की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए निर्देश

  अखिल भारतीय सेवा, राज्य सेवा सहित राजपत्रित अधिकारियों की तरह अब राज्य सेवा के सभी कर्मचारियों के लिए संपत्ति की घोषणा करना अनिवार्य होने जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को सीएमआर पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए एसीबी की समीक्षा के दौरान इसके निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे सरकारी कामकाज में पारदर्शिता आएगी तथा आय से अधिक सम्पत्ति के मामलों को उजागर करने में एसीबी को मदद भी मिलेगी। गहलोत ने निर्देश दिए कि सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए मुख्य सतर्कता अधिकारी लगाने की व्यवस्था को पुख्ता बनाया जाए। 1064 हेल्पलाइन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत के लिए एसीबी की हैल्पलाइन 1064 के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश कि सभी सरकारी कार्यालयों में इस हैल्पलाइन की जानकारी देने वाले पोस्टर चस्पा किए जाएं। बैठक में बताया गया कि करीब तीन माह में ही इस हैल्पलाइन पर आय से अधिक सम्पत्ति, पद के दुरूपयोग तथा रिश्वत मांगने की 1107 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इसके आधार पर ब्यूरो को ट्रेप की 25 कार्रवा

मुंबई में बम धमाकों की धमकी देने वाला युवक कोटा से गिरफ्तार, आरोपी से पूछताछ जारी

  मुंबई में बम धमाकों की धमकी देने वाला युवक को कोटा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कोटा के स्टेशन रोड इलाके के एक होटल से पकड़ा गया। फिलहाल भीमगंजमंडी थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि आरोपी द्वारा मुंबई में लगातार धमाके करने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस लगातार युवक की तलाश में जुटी थी। जानकारी अनुसार, मुंबई पुलिस को जांच के दौरान सूचना मिली की आरोपी युवक कोटा में है। जिसके बाद कोटा पुलिस से संपर्क कर आरोपी की लोकेशन शेयर की गई। कोटा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को एक भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के एक होटल से गिरफ्तार किया है। जिसका नाम पीयूष पुरोहित बताया जा रहा है। जो चूरू का रहने वाला है। कुछ समय मुंबई में भी रह चुका है। मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी दी थी जांच में सामने आया है कि आरोपी पीयूष द्वारा मुंबई में कुछ जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। जिसमें कुछ विधायकों के आवास भी शामिल थे। जिसके बाद मुंबई पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई थी। फिलहाल मुंबई पुलिस कोटा के लिए रवाना हो गई है।

चेन्नई सुपर किंग्स में अब नहीं होगी सुरेश रैना की वापसी; टीम से नाम हटाया गया, रैना ने पहले ही चेन्नई को ट्विटर पर अन-फॉलो कर दिया था

  चेन्नई सुपरकिंग्स ने टीम की लिस्ट से पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का नाम हटा दिया है। अब रैना की वापसी लगभग न के बराबर है। इस बार फैंस मिस्टर आईपीएल को काफी मिस कर रहे हैं। आईपीएल के किंग के नाम से मशहूर सुरेश रैना, निजी कारणों का हवाला देते हुए, सीजन के शुरू होने से पहले ही भारत वापस आ गए थे। रैना का नाम आईपीएल की वेबसाइट से भी गायब रैना के वापस आने के बाद से ही, उनकी टीम में वापसी को लेकर चर्चा चल रही थी। खुद सुरेश रैना ने कहा था कि वह कभी भी वापसी कर सकते हैं। हालांकि अब नहीं लगता कि टीम में उनकी वापसी होगी। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स और आईपीएल की वेबसाइट से सुरेश रैना का नाम हटा लिया गया है। टीम के सेक्शन में सभी खिलाड़ियों के नाम हैं, लेकिन वहां रैना का नाम नहीं है। इससे यह तो तय हो गया कि रैना इस सीजन में वापसी नहीं करने वाले हैं। रैना ने चेन्नई को कर दिया था अन-फॉलो शुक्रवार को चेन्नई की लगातार दूसरी हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस रैना की वापसी की मांग कर रहे थे। जिसके बाद रैना ने चेन्नई को ट्विटर पर अन-फॉलो कर दिया था। खबरों के मुताबिक रैना ने शनिवार से चेन्नई को

IPL 2020: चैलेंजर्स की सुपरओवर में रोमांचक जीत, एक रन से शतक से चूके मुंबई के इशान किशन

  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हराकर तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली। इससे पहले रोमांच के शिखर पर पहुंचकर मैच टाई हो गया था। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर आरोन फिंच (52) देवदत्त पडिक्कल (54)और एबी डीविलियर्स (55*) की बदौलत  तीन विकेट पर 201 रन बनाए थे। मुंबई की ओर से इशान किशन (99) और किरोन पोलार्ड (नाबाद 60) की मदद से 5 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। उदाना के अंतिम ओवर में 18 रन और अंतिम गेंद पर पांच रन की जरूरत थी लेकिन पोलार्ड चौका ही लगा सके और मैच टाई हो गया था।  सुपर ओवर में मुंबई की ओर से हार्दिक और 20 गेंदों पर अर्द्धशतक बनाने वाले पोलार्ड उतरे थे। बेंगलोर की ओर से नवदीप सैनी के हाथ में गेंद थी। मुंबई ने सात रन बनाए। पहली गेंद पर हार्दिक ने एक रन लिया, दूसरी गेंद पर पोलार्ड ने, तीसरी गेंद खाली गई जबकि चौथी गेंद पर पोलार्ड ने चौका जड़ लिया। पांचवीं गेंद पर पोलार्ड आउट हो गए। अंतिम गेंद पर हार्दिक एक रन ही बना पाए।  आठ रन का लक्ष्य लेकर उतरी बेंगलोर की टीम से कप्तान विराट और एबी डीविलियर्स ने बुमराह की पहली दो गे

देखने से पहले ही डिलीट हो चुके हैं वॉट्सऐप मैसेज तो अब नो टेंशन, अब डिलीट हो चुके मैसेज और फोटो-वीडियो भी आसानी से देखे जा सकेंगे, बस फॉलो करें ये आसान ट्रिक

  अक्सर देखने में आता है कि लोग वॉट्सऐप पर पहले तो मैसेज भेज देते हैं और बाद में उसे डिलीट कर देते हैं। अब दूसरा यूजर चैट विंडो पर 'This message was deleted' देखकर सोचता रह जाता है कि क्या डिलीट किया गया है। उसकी जिज्ञासा यह जानने के लिए बढ़ जाती है कि है आखिर क्या चीज डिलीट की गई है और क्यों। क्या यह कोई कोई वीडियो था, वॉयस रिकॉर्डिंग थी या फिर कोई पर्सनल चैट...आखिर क्या चीज डिलीट की गई है। अगर आप भी इस सिचुएशन कई बार रूबरू हो चुके हैं तो अब आपको थोड़ा स्मार्ट हो जाने की जरूरत है। हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं, जिससे आप डिलीट हुए मैसेज को न सिर्फ पढ़ पाएंगे बल्कि डिलीट किए जा चुके फोटो-वीडियो को भी देख पाएंगे और दूसरे यूजर (जिसने मैसेज डिलीट किया है) उसे पता नहीं चलेगा। जानना चाहते हैं कैसे, तो चलिए शुरू करते हैं.... मान लीजिए की आपको किसी ने मैसेज भेज कर डिलीट कर दिए हैं। तो आपका चैट विंडो कुछ इस तरह दिखाई देगा। तो अब डिलीट किए गए मैसेज पढ़ने के लिए क्या करना होगा.... 1.  इसके लिए आपको एक ऐप इंस्टॉल करनी होगी। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर WAMR ऐप को सर्च कर इंस्टॉल

हाईकोर्ट ने राउत के 'हरामखोर' वाले बयान पर कहा- हमारे पास भी डिक्शनरी है, अगर इसका मतलब नॉटी है तो फिर नॉटी का मतलब क्या है

  कंगना रनोट के ऑफिस में बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। इस दौरान, कोर्ट में शिवसेना के नेता संजय राउत के 'हरामखोर' वाले बयान पर भी बहस हुई। कंगना के वकील बीरेंद्र सराफ ने कहा कि संजय राउत ने इंटरव्यू में हरामखोर का मतलब नॉटी बताया था। इस पर जस्टिस एस कथावाला ने कहा, 'हमारे पास भी डिक्शनरी है, अगर इसका मतलब नॉटी है तो फिर नॉटी का मतलब क्या है।' सराफ ने आरोप लगाया कि संजय ने कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्हें हरामखोर कहते हुए सबक सिखाने की बात कही थी। इसके बाद कोर्ट में राउत के बयान की फुटेज चलाई गई। संजय राउत के वकील ने कहा- उन्होंने कंगना का नाम नहीं लिया राउत के वकील प्रदीप थोराट ने कहा कि संजय ने बयान में कंगना का नाम नहीं लिया था। इस पर बेंच ने कहा, 'क्या आप कह रहे हैं कि आपके मुवक्किल ने उसे हरामखोर लड़की नहीं कहा है? क्या हम यह बयान दर्ज कर सकते हैं कि आपने (राउत ने) याचिकाकर्ता का हरामखोर नहीं कहा है।' इसके जवाब में थोराट ने कहा कि वह इस संबंध में कल एक हलफनामा दायर करेंगे। कंगना के वकील

राजस्थान पंचायती चुनाव 947 सरपंच पदों के लिए वोटिंग जारी, 12 बजे तक 35 फीसदी रहा मतदान; 31 लाख से ज्यादा लोग कर रहे अपने मत का इस्तेमाल

राजस्थान में सरपंच के 947 पदों पर वोटिंग जारी है। पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज कुल 31 लाख से ज्यादा लोग अपने मतदान का इस्तमाल करेंगे। वहीं, पहले चरण के 55 पदों पर रविवार देर रात चुनाव स्थगित कर दिया गया। जिनमें उदयपुर की सराडा, गोगुंदा की पंचायत समितियां शामिल हैं। खेरवाड़ा में बने अराजकता के हालात के कारण यहां चुनाव स्थगित कर दिए गए। गौरतलब है कि पहले 1003 सरपंच पद के लिए चुनाव होने थे। जानकारी अनुसार, 12 बजे तक वोटिंग पर्सेंटेज कुल 35 प्रतिशत रहा। वहीं, कुछ सेंटर्स पर ईवीएम खराब होने की समस्या भी सामने आई। जिसे समय रहते ठीक कर दिया गया। साथ ही शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। मतदान केंद्रों पर भी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। ईवीएम खराब होने की समस्या सामने आई अलवर में नीमराणा के माजरी में ईवीएम मशीन खराब हो गई। यहां मशीन बदलने के बाद मतदान शुरू हो पाया। मॉक पोल के दौरान ही मशीन में खराबी आ गई थी। धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र में 5 मतदान केंद्रों में ईवीएम खराब होने की समस्या सामने आई। जिसे प्रशासन द्वारा सही किया ग