टिक टॉक गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से हटाया गया; टिक टॉक इंडिया की सफाई- किसी सरकार से डेटा शेयर नहीं किया
टिक टॉक गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से हटाया गया; टिक टॉक इंडिया की सफाई- किसी सरकार से डेटा शेयर नहीं किया सरकार ने टिक टॉक समेत चीन के 59 ऐप पर बैन लगा दिया है। इस पर टिक टॉक इंडिया ने कहा कि हम भारतीय कानून का पालन कर रहे हैं। इस बीच, न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि एपल के ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से टिक टॉक ऐप को हटा दिया गया है। उधर, टिक टॉक इंडिया के सीईओ निखिल गांधी ने बताया कि हम भारतीय कानून के तहत डेटा प्राइवेसी और सुरक्षा के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। हमने चीन समेत किसी भी विदेशी सरकार के साथ भारतीय यूजर्स की जानकारी शेयर नहीं की है। अगर भविष्य में भी हमसे अनुरोध किया जाता है तो हम ऐसा नहीं करेंगे। हम यूजर की निजता की अहमियत समझते हैं। गांधी ने कहा- टिक टॉक 14 भाषाओं में है निखिल गांधी ने बताया कि सरकार ने हमें जवाब देने और अपना पक्ष रखने के लिए आमंत्रित किया गया था। टिकटॉक 14 भाषाओं में उपलब्ध है। इससे लाखों ऑर्टिस्ट, कहानीकार, शिक्षक और परफॉर्मर्स जुड़े हैं। यह उनके जीने का जरिया बना। इनमें से कई ने पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल किया। सरकार ने कह